05 November 2009

प्रदेश का 11वां चिकित्सा महाविद्यालय सागर में

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज लोकार्पण
Bhopal:Wednesday, November 4, 2009:Updated 16:08IST चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शासन का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, प्रदेश का सागर में 11वां चिकित्सा महाविद्यालय। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर में इस महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व इस महाविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी।
राज्य शासन द्वारा 1.45 अरब रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले इस महाविद्यालय की प्रवेश क्षमता 150 विद्यार्थी प्रतिवर्ष होगी। 750 बिस्तरों के सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय का भी निर्माण होगा। चिकित्सा महाविद्यालय को डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इस महाविद्यालय का शैक्षणिक कार्य 26 अक्टूबर, 2009 से शुरू हो चुका है।
प्रदेश में वर्तमान में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर व रीवा में एक-एक शासकीय महाविद्यालय है, निजी क्षेत्र के भोपाल व इंदौर में दो-दो तथा उज्जैन में एक चिकित्सा महाविद्यालय है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch