02 October 2009

शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा दक्ष लाईट का उपयोग अनिवार्य

राज्य शासन ने शासकीय कार्यालयों में बिजली की अधिक खपत करने वाले साधारण विद्युत बल्बों और ट्यूब लाईटों को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। इनके स्थान पर सीएफएल और एलईडी आधारित लाईट सिस्टम का उपयोग किया जाये
राज्य शासन द्वारा आज जारी किये एक आदेश में कहा गया है कि शासन के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा विद्युत ऊर्जा की बचत के हरसंभव प्रयास किये जायें। शासकीय कार्यालयों में पहले से लगे बल्ब और ट्यूब लाईट का जीवनकाल समाप्त होने पर जब उन्हें बदलना पड़े तो विद्युत ऊर्जा बचत करने वाले उपकरणों का उपयोग किया जाये।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch