28 August 2009

नगर निगम में आग रिकार्ड जलकर स्वाहा

सागर. नगर निगम कार्यालय के भूतल में गुरुवार की रात 10 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे चार शाखाओं का 50 साल पुराना रिकार्ड जलकर स्वाहा हो गया। देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। नगर निगम में आग लगने की 15 दिन में यह तीसरी घटना है।
ननि की योजना शाखा और जीपीएफ शाखा में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद भी निगम अमला चेता नहीं था और न ही क्षतिग्रस्त बिजली की फिटिंग की मरम्मत कराने के लिए किसी भी इंजीनियर ने पहल की। आग गुरुवार की रात 10 बजे कम्प्यूटर शाखा के पीछे स्थित जीपीएफ शाखा में बिजली के बोर्ड से शार्ट सर्किट होने से लगी। यहां दीवार किनारे कर्मचारियों के जीपीएफ रिकार्ड के अलावा शिक्षा विभाग, सूचना का अधिकार और नकल शाखा का लगभग 50 क्विंटल रिकार्ड रखा था।
आग से कम्प्यूटर शाखा के उपकरणों को भी नुकसान हुआ है।सूचना मिलते ही निगम आयुक्त रत्नाकर सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री केके श्रीवास्तव व कार्यालय अधीक्षण रोमान खान मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम से फायर लारी 15 मिनट बाद निगम कार्यालय पहुंची तब तक रिकार्ड से आग की लपटें निकलती रहीं। फायर कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य गेट, जीपीएफ शाखा और कम्प्यूटर कक्ष के गेट पर लगे ताले को पत्थर से तोड़ा और अंदर जाकर आग पर काबू पाया।
पहली आग 15 अगस्त को
निगम की योजना शाखा में 15 अगस्त को भी आग लगी थी। आग से पेंशन हितग्राहियों का कुछ रिकार्ड जल गया था। जला हुआ रिकार्ड तीन दिन तक बाहर पड़ा रहा। इसकी जांच के लिए आयुक्त ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है।
26 अगस्त
बुधवार 26 अगस्त को शाम चार बजे जीपीएफ शाखा में रखे रिकार्ड में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इसकी पुष्टि कर्मचारियों ने की है। आग लगने की सूचना लिपिक राघवेंद्र बचकैया ने कार्यालय अधीक्षक रोमान खान को दी लेकिन बिजली के बोर्ड की मरम्मत नहीं की गई।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch