27 July 2009

पौने दो लाख पंजीकृत लाभ मिला दो फीसदी को

बुंदेलखण्ड में मुखयमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना २००७ के तहत जून -०९ माह के अंत तक पौने दो लाख से ज्यादा मजदूर पंजीकृत हो चुके हैं। लेकिन इनमें से अबतक करीब चार हजार हितग्राहियों को आर्थिक मदद हासिल हो सकी है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक वर्ष २००९ के जून माह के अंत तक सागर राजस्व संभाग में मुखयमंत्री मजदूर योजना २००७ के तहत ०१ लाख ७५ हजार ५४९ मजदूरों का पंजीयन हो चुका है। लेकिन इनमें से महज ४ हजार २८३ हितग्राहियों को ही आर्थिक मदद मिल सकी है। इन हितग्राहियों को कुल १ करोड़ ५४ लाख २२ हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी चुकी है।
संभाग भर मे इस योजना के तहत सागर जिले के २ हजार ६४४ मजदूरों को ९८ लाख ४२ हजार रुपए, छतरपुर जिले के १९५ हितग्राहियों को ८ लाख ८७ हजार, टीकमगढ जिले के ६६१ हितग्राहियों को १० लाख ७५ हजार व पन्ना जिले के २९८ हितग्राहियों को १२ लाख २८ हजार की राशि आर्थिक मदद के रुप में बांटी जा चुकी हैं।
मुखयमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत संभाग मे बांटी गई आर्थिक मदद मे सबसे ज्यादा राशि १ करोड २३ लाख १५ हजार प्रसूति योजना के तहत ३ हजार ४३ हितग्राहियों को बांटी गई है। इस लिहाज से दूसरे क्रम पर दुर्घटनों मे मृत्यू का शिकार हुए मजदूरों के परिजन रहे । ऐसे २८ हितग्राहियों को १३ लाख ७५ हजार रुपए की सहायता बांटी गई। इसके अलावा छात्रवृत्ति योजना के तहत ४२० हितग्राहियों को ६ लाख ४९ हजार, विवाह सहायता के तहत ९१ हितग्राहियों को ४ लाख ५५ हजार, मृत्यु की दशा में अंत्येष्ठी सहायता के तहत ८८ लोगों को ३ लाख ४२ हजार रुपए, मेधावी छात्र पुरस्कार के तहत ६१० को २ लाख ४९ हजार व चिकित्सा सहायता के तहत ३ लोगों को २९ हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
गौरतबल है कि मुखयमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना २००७ के तहत सागर संभाग में अबतक पंजीकृत हुए कुल मजदूरों १७५००० मे सबसे ज्यादा ६९ हजार ७४८ सागर जिले के व सबसे कम १७ हजार २२३ पन्ना जिले के हैं। जबकि दमोह जिले के ४७ हजार ७३९, छतरुपर जिले के २१ हजार ४०५ व टीकमगढ जिले के १९ हजार ४३४ मजदूर शामिल हैं । पंजीकृत मजदूरों मे से ९५ फीसदी से ज्यादा को परिचयपत्र बांटे जा चुके हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch