23 July 2009

हैलो-चौपाल में किसान सीधे बात कर सकेंगें कृषि मंत्री से...

प्रदेश शासन ने कृषि मंत्री किसान कॉल सेन्टर पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को शाम 6 से 7 बजे तक किसानों से सीधे संवाद करेंगें। जिस्से वे किसानों की समस्याओं को और बेहतर समझ सके तथा उन्हें और सुविधाएं मुहैया करा सकें। इस कार्यक्रम को हैलो-चौपाल का नाम दिया गया है। किसान कॉल सेंटर का नंबर- 1800-2334433 किसान इस फोन नंबर पर मुफ्त मे बात कर सकते हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch