सागर जिले मे कटे-फटे होंठ, कान के परदे की बीमारी तथा पोलियो सुधारात्मक शल्यक्रिया से संबंधित हितग्राहियों के आपरेशन मुफ्त होगें। कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि जिले के ऐसे हितग्राहियों जिनके होंठ कटे-फटे हैं वे 9 जुलाई 09 तक जिला रेडक्रास कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर मे अपना पंजीयन करा सकते हैं।
इसके अलावा जिन हितग्राहियों के कान के परदे मे छेद या अन्य कोई परेशानी हो तथा जिनको पोलियो के कारण विकलांगता है उसके आपरेशन हेतु 10 जुलाई 09 तक जिला रेडक्रास कार्यालय में तथा 13 जुलाई 09 तक जिला पुनर्वास केन्द्र सागर में पंजीयन कराया जा सकता है।
इन हितग्राहियों की पंजीयन उपरांत जांच कर विदिशा भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि विदिशा लाईफलाईन एक्सप्रेस के जरिए ये आपरेशन नि:शुल्क कराएं जाएंगें।
इसके अलावा जिन हितग्राहियों के कान के परदे मे छेद या अन्य कोई परेशानी हो तथा जिनको पोलियो के कारण विकलांगता है उसके आपरेशन हेतु 10 जुलाई 09 तक जिला रेडक्रास कार्यालय में तथा 13 जुलाई 09 तक जिला पुनर्वास केन्द्र सागर में पंजीयन कराया जा सकता है।
इन हितग्राहियों की पंजीयन उपरांत जांच कर विदिशा भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि विदिशा लाईफलाईन एक्सप्रेस के जरिए ये आपरेशन नि:शुल्क कराएं जाएंगें।
0 comments:
Post a Comment