मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के सुदृढीकरण के लिए ग्राम पंचायतों को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। यह कार्य पंचायतीराज मंत्रालय भारत शासन और पंचायत राज संचालनालय के सहयोग से किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के सीधी और शिवपुरी जिले से की जाएगी और बाद में इसे संपूर्ण प्रदेश में लागू किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि अभी ईपीआरआई के तहत प्रदेश के दो जिले 'सीधी' और 'शिवपुरी' का चयन किया गया है। भारत सरकार का एक दल इन जिलों का दौरा कर वहां की पंचायत राज संस्थाओं की समीक्षा करेगा कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में सूचनाओं से संबंधित क्या क्या मूलभूत आवश्यकताएं हैं और ऐसे कौन से कार्यक्रम, परिएाजनाएं जिन्हें ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कंप्यूटर नेटवर्क से जोडा जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि अभी ईपीआरआई के तहत प्रदेश के दो जिले 'सीधी' और 'शिवपुरी' का चयन किया गया है। भारत सरकार का एक दल इन जिलों का दौरा कर वहां की पंचायत राज संस्थाओं की समीक्षा करेगा कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में सूचनाओं से संबंधित क्या क्या मूलभूत आवश्यकताएं हैं और ऐसे कौन से कार्यक्रम, परिएाजनाएं जिन्हें ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कंप्यूटर नेटवर्क से जोडा जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment