05 July 2009

सागर संभाग में हजारों वनवासियों को मिले हक प्रमाण-पत्र...

सागर राजस्व संभाग के 1281 वनवासियों को वनाधिकारों की मान्यता अधिनियम के तहत हक प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अब वनवासियों न तो जंगल मे अतिक्रमणकारी कहलाएंगें और न ही कोई उनकी झोपड़ी या खेत उजाड़ सकेगा।
अब तक वनवासियों को जारी प्रमाण-पत्रों में से सागर जिले के 667, दमोह जिले के 281, पन्ना जिले के, 100 छतरपुर जिले के 87 व टीकमगढ़ जिले के 146 वनवासी शामिल हैं।सागर संभाग के सभी पांचों जिलों क्रमश: सागर , दमोह, पन्ना, छतरपुर व टीकमगढ़ में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम के तहत प्राप्त दावों के निराकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
सभाग मे कुल 37617 दावे प्राप्त हुए थे जिन में से सागर जिले के 12093, दमोह जिले के 10130, पन्ना जिले के 5973, छतरपुर जिले के 4336 व टीकमगढ़ जिले के3706 दावों को वन अधिकार समितियों के द्वारा सत्यापित कर दिए जाने के साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र की ग्राम सभा द्वारा संकल्प पारित किया जा चुका है।
वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम के तहत उपखण्ड स्तरीय समितियों द्वारा 34414 प्रकरणों में संकल्प पारित किया जा चुका है। इन प्रकरणों में से सागर जिले के 11929, दमोह जिले के9025, पन्ना जिले के 5646, छतरपुर जिले के 3706 व टीकमगढ़ जिले के4108 प्रकरण शामिल हैं।
जिला स्तरीय समितियों के द्वारा अंतिम निर्णीत प्रकरणों की संख्या संभाग में कुल 17255 है। इन में‍ि से सागर जिले के796, दमोह जिले कें 9019 पन्ना जिले के 4629, छतरपुर जिले के 97 तथा टीकमगढ़ जिले के 2714 प्रकरण शामिल हैं।
सागर संभाग के हक प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु तैयार किए गए दावों की कुल संख्या 1749 है। इन में सागर जिले के 796, दमोह जिले के 317, पन्ना जिले के 362, छतरपुर जिले के 97 व टीकमगढ़ जिले कें 177 हक प्रमाण पत्र वितरण के लिए तैयार हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch