सागर राजस्व संभाग के कमिश्नर एलएस बघेल मंगलवार 30 जून को सेवानिव़त हो गए। श्री बघेल ने आज दोपहर सागर के कलेक्टर को संभागायुक्त का कार्यभार सौंप दिया।
कमिश्नर कार्यालय सागर के सभाकक्ष मे आयोजित विदाई समरोह मे कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों के साथ साथ संभाग के पांचों जिलों के कलेक्टर तथा संभागीय कार्यालयों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त प्रमोद शुक्ला ने कमिश्नर कार्या के शासकीय सेवकों की ओर से कमिश्नर बघेल के द्वारा दो वर्षों के दौरान किए गए कार्यों को रेखांकित किया। वहीं सागर जिला के कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी एवं उपायुक्त अनिल द्विवेदी ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी, छतरपुर के जिला कलेक्टर उमाकांत उमराव, दमोह जिला कलेक्टर आरए खण्डेलवाल, टीकमगेढ़ कलेक्टर केपी राही तथा पन्ना जिला कलेक्टर एम सेलवेन्द्रन ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कमिश्नर बघेल से जो मार्गदर्शन मिला है वह जीवनपर्यंत याद रहेगा। इस मौके पर कमिश्नर ने भी अपने संबोधन मे कहा कि मैं जीवन मे कही पर भी रहूं लेकिन सागर संभाग की जो यादें हैं उन्हें कभी नहीं भुलां पाउंगा।
कमिश्नर कार्यालय सागर के सभाकक्ष मे आयोजित विदाई समरोह मे कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों के साथ साथ संभाग के पांचों जिलों के कलेक्टर तथा संभागीय कार्यालयों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त प्रमोद शुक्ला ने कमिश्नर कार्या के शासकीय सेवकों की ओर से कमिश्नर बघेल के द्वारा दो वर्षों के दौरान किए गए कार्यों को रेखांकित किया। वहीं सागर जिला के कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी एवं उपायुक्त अनिल द्विवेदी ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी, छतरपुर के जिला कलेक्टर उमाकांत उमराव, दमोह जिला कलेक्टर आरए खण्डेलवाल, टीकमगेढ़ कलेक्टर केपी राही तथा पन्ना जिला कलेक्टर एम सेलवेन्द्रन ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कमिश्नर बघेल से जो मार्गदर्शन मिला है वह जीवनपर्यंत याद रहेगा। इस मौके पर कमिश्नर ने भी अपने संबोधन मे कहा कि मैं जीवन मे कही पर भी रहूं लेकिन सागर संभाग की जो यादें हैं उन्हें कभी नहीं भुलां पाउंगा।
0 comments:
Post a Comment