28 June 2009

युवक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आज

प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यसमिति की नियुक्ति की बाद पहली बैठक 28 जून को आयोजित होगी। इसमें जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। रविवार को होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे।
बैठक में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला इकाईयों के अध्यक्षों को सौंपी गई संगठनात्मक जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
बैठक में राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में व्याप्त बिजली एवं पेयजल संकट एवं बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करने की रणनीति तय होगी। इसके अलावा ब्लाक और जिला स्तर पर भी आन्दोलनों को और तेज करने तथा स्थानीय निकायों के चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुनादेवी , भारतीय युवा काग्रेस की महासचिव सुश्री यशोमति ठाकुर, प्रभारी सचिव अब्दुल हाफिज गांधी संबोधित करेंगे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch