17 June 2009

अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद करें : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बिजली की अघोषित कटौती तत्काल बंद करते हुए कटौती के संबंध में जनता को विश्वास में लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय में बिजली की स्थिति की समीक्षा करते हुए पर्याप्त बिजली प्रदाय और शत प्रतिशत मीटरिंग के लिए दीर्घकालीन योजना बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

चौहान ने कहा कि बिजली कटौती के समय का पुनर्निर्धारण कर उसे जनता की जानकारी में लाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हुई अल्प वर्षा और वर्तमान में मानसून आने में हो रही देरी से प्रदेश में जल विद्युत उत्पादन में आई कमी के बारे में जनता को विश्वास में लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सहयोग देने के लिए जनता से वह स्वयं भी अपील करेंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले 14 दिनों से संभाग मुख्यालयों में औसतन 23 घंटे, जिला मुंख्यालयों पर 21 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 11 से 12 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 से 10 घंटे बिजली प्रदाय की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उपरोक्तानुसार विद्युत प्रदाय सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch