सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम नरौदा निवासी सुरेश विश्वकर्मा तथा रघुवीर विश्वकर्मा की 15 मई 09 खुरई थाना क्षेत्रान्तार्गत ग्राम भीलोन नारौदा के बीच स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे सुरेश विश्वकर्मा की मौत तथा रघुवीर विश्वकर्मा के घायल होने के कारण तथा घटना स्थल से हथियार एवं अन्य सामग्री बरामद होने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सागर द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी खुरई को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस घटना के संबंधित जो भी व्यक्ति या संगठन कोई जानकारी रखता हो वह 22 जून 09 को शाम साढ़े पांच बजे तक अनुविभागीय दण्डाधिकारी खुरई के कार्यालय मे हाजिर होकर दस्तावेजी साक्ष्य शपथ पत्र के साथ पेश कर सकता है।
0 comments:
Post a Comment