18 June 2009

मप्र मे समाप्त होगी डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति...

मप्र मे प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों मे काम कर रहे डाक्टरों को मूल विभाग मे वापस बुलाया जाएगा। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की कमी की समस्या से निपटा जा सकेगा। यह बात प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और उर्जा मंत्री अनूप मिश्रा ने मंगलवार को सागर मे संपन्न लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संभागीय विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कही।

संभाग स्तरीय बैठक में उच्च चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य संस्थाओं मे चिकित्सकों व स्टाफ की पूर्ति और उपकरणों की उपलब्धता के संबंध मे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य संस्थाओं मे चिकित्सकों की पूर्ति के मकसद से मंत्री ने जिले की सीमॉक व बीमॉक स्वास्थ्य संस्थाओं मे चिकित्सक के साथ नर्सिंग स्टाफ की पूर्ति भी शीघ्र कराए जाने व संभाग के उन चिकित्सकों को जो तबादला होने पर न्यायालय से स्थगन लिए हैं उनके खिलाफ अदालतों मे विभाग का पक्ष रखकर स्टे हटवाने व जो चिकित्सक लगातार अनाधिकृत रूप से गैरजहाजिर हैं या अपना उत्तरदायित्व ठीक ढंग से नहीं निभा रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा देवराज बिरदी, सचिव स्वास्थ्य ओमेश मूंदड़ा, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मनोहर अगनानी, संभागायुक्त एलएस बघेल, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं केके ताम्रकार, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य केएल साहू, संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ व सिविल सर्जन और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधिकारी मौजूद रहे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch