13 June 2009

आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी...

मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल सागर के संभागीय अधिकारी ने बताया कि माशिम की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी व सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम 'द्वितीय अवसर' कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि 10 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है।
इस सिलसिले मे सभी ऑनलाईन संचालक एवं जिले के समन्वयक संस्था से पूरक पात्र छात्र की परीक्षा आवेदन 15 जून सोमवार तक भरें जा सकेगें। हाई स्कूल परीक्षा 2009 की अंकसूचियां एवं कक्षा 9 वीं के नामांकन प्रमाण पत्रों का वितरण जिले की समन्वयक संस्थाओं से किया जा रहा है। मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचार्य या प्रतिनिधि प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch