12 June 2009

कृषि तकनीकि मेला आज से

मप्र के कृषि मंत्री डॉ० रामकृष्ण कुसमरिया 12 से 14 जून तक सागर के रवीन्द्र भवन मे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन करेंगें।
दोपहर दो बजे शुरू होने वाले इस कृषि विज्ञान मेले में कृषकों को तकनीकि मार्गदर्शन के लिए अनेक वैज्ञानिक और विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगें। इस मेले मे विभिन्न संस्थाओं और विभागों द्वारा किसानों को कृषि उन्नति संबंधी जानकारी के लिए प्रदर्शनियों भी लगाईं जाएगी।
गौरतबल है कि कृषि तकनीक और वैज्ञानिक तरीके से किसानों के उत्पादन मे वृद्धि कर उनके आर्थिक हालात सुधारने के लिए आत्मा योजना क्रियान्वित की जा रही है। मेले में सागर के सासंद भूपेन्द्र सिंह ठाकुर व विधायक शैलेन्द्र जैनभी मौजूद रहेंगें

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch