11 June 2009

काम मे ढिलाई, 16 उपयंत्रियों को मिला नोटिस...

दमोह जिले मे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की उपयोजना कपिलधारा के तहत धीमी गति से कुओं के निर्माण की वजह से जिला पंचायत के मुख्य कार्यालयन अधिकारी द्वारा एक दर्जन से ज्यादा उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गया है।

दमोह जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कपिलधारा कुओं में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले 16 उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि यह निर्णय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन यंत्री आरडी नगाईच के साथ सहायक यंत्रियों और उपयंत्रियों की बैठक मे उपयंत्रीवार कपिलधारा कूपों की प्रगति समीक्षा करने के बाद लिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि पिछले साथ साढ़े छह हजार कुओं को बनाने को मंजूरी दी गई थी। लेकिन अभी तक केवल 2488 कुओं का ही बंधान हो सका है जबकि 4762 कुओं का अभी काम ही शुरू हो पाया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch