10 June 2009

श्रमिकों के कल्याण के लिए सलाहकार समिति गठित...

राज्य कर्मकार मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन का श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ दिलानें के मकसद से प्रदेश भर में संभाग स्तर पर सलाहकार समितियों का गठन किया है। यह बात राज्य कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सागर मे आयोजित संभागीय सलाहकार समिति के बैठक के दौरान व्यक्त किए।
श्री शर्मा ने बताया कि मण्डल की योजनाओं का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों को ही मिलता है। इसी लिए सभी पात्र श्रमिकों को अनिवार्य रूप से पंजीयन करा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक करीब 10 लाख श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से करीब 56 हजार हितग्राहियों को 17 करोड़ की सहायता प्रदान की जा चुकी है।
बैठक मे सागर संभाग के कमिश्नर एलएस बघेल ने कहा कि समिति की नियमित बैठकें आयोजित कर सदस्यों के सुझाव व सहयोग से मण्डल की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसी सिलसिले में उन्होने शिक्षा प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक मे कर्मकार मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के लिए भी पत्र लिखने की सलाह दी।
बैठक में समिति के सदस्यगण- धरमपाल सिंह चौरसिया, हरपाल सिंह, रामचरण लम्बरदार, किशोरी लाल, चन्द्र कुमार जैन, व सावित्री सोनी, भारत ओमान रिफायनरी के संजय सिंह, मण्डल के विधि अधिकारी जीडी द्विवेदी, उपायुक्त विकास अनिल द्विवेदी, सहायक श्रमायुक्त सुशीला चंदेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch