10 June 2009

जिला योजना समिति की बैठक 11 को..

प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास व भोपाल गैस त्रासदी मंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल गौर की अध्यक्षता मे 11 जून 2009 को सागर में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई है।
स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे 3 बजे से आयोजित इस बैठक को प्रभारी कलेक्टर आरके त्रिपाठी ने योजना समिति सदस्यगणों से उपस्थित होने की अपील की है। साथ ही जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को समस्त जानकारी के साथ समय पर हाजिर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch