प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जनवरी 2006 के बाद जन्मी बालिका को लाड़ली बनाकर उसके बालिका होने तक लखपति बनाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसी क्रम मे सागर जिले मे अब तक 7853 कन्याओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 07-08 के दौरान 1024 बालिकाओं, वर्ष 08-09 मे 5866 बालिकाओं तथा वित्तीय वर्ष 09-10 के दौरान मई माह तक 963 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना मे चिन्हांकित कर योजना के तहत बचत पत्र सौंपें जा चुके हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 07-08 के दौरान 1024 बालिकाओं, वर्ष 08-09 मे 5866 बालिकाओं तथा वित्तीय वर्ष 09-10 के दौरान मई माह तक 963 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना मे चिन्हांकित कर योजना के तहत बचत पत्र सौंपें जा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment