राष्ट्रीय ग्रामीण योजना को भ्रष्टाचार दीमक की तरह खा रहा है। बुंदेलखण्ड का समूचा ग्रामीण इलाका सूखे की मार से कराह रहा है। गांवों मे धड़ाधड कुएं खुद रहे हैं अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं। लेकिन न तो मजदूरों को भुगतान ं हो रहा है और न ही पेयजल का परिवहन हो रहा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी जल्द ही जिला स्तर पर निगरानी समितियों का गठन करने वाली है। यह बात जिला कांग्रेस(ग्रामीण) अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने सोमवार को एक निजी होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे कही।
पंद्रहवी लोकसभा के लिए हुए चुनावों मे सागर संसदीय क्षेत्र मे काग्रेस की करारी हार होने के सिलसिले में श्री राजपूत ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से ही कांग्रेस की हार हुई है। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आलाकमान तक इस मुद दे को उठाया था।
इसी सिलसिले में खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुणोदय चौबे ने बताया कि उनके क्षेत्र मे कई गांव ऐसे हैं जिनमें कई सालों से बिजली आई ही नहीं है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत ग्रामीणों से काम लिए जा रहे हैं लेकिन उनको भुगतान ही नहीं हो रहा है अगर हो भी रहा है तो वह भी सरकार द्वारा तय की गई दर से कम हो रहा है। सरपंच व अधिकारियों के घालमेल के चलते इस योजना की ५० फीसदी से भी कम राशि हितग्राहियों तक पहुंच पा रही है।
बुंदेलखण्ड के ग्रामीण अंचलों मे गहराते पेयजल संकट का हवाला देते हुए राजपूत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल परिवहन के लिए राशि जारी करने की घोषणा किए जाने के बावजूद इस क्षेत्र मे अभी तक यह काम शुरू ही नहीं हुआ है। जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी आड़े हाथों लेते हुए राजपूत ने कहा कि गांवों मे हतों-महीनों राशन की दुकानें नहीं खुलतीं हैं। वक्त पर केरोसिन, खा द्यान्न व शक्कर नहीं मिलने से ग्रामीणों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
09 June 2009
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना हुई भ्रष्टाचार की शिकार
प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजपूत ने कहा कि अगर समय रहते प्रदेश सरकार ने केन्द्र की हितग्राही मूलक योजनाओं-राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राजीव गांधी शिक्षा मिशन व राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना व का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को विधानसभा मे उठाएगी व विधानसभा का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment