06 June 2009

रबी मौसम के कार्यक्रम की संभागीय बैठक आज..

सागर संभाग के वर्ष 2008-09 2009 के रबी के मौसम की फसलों की समीक्षा बैठक शनिवार 6 जून को कमिश्नर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि आयुक्त करेंगें।

बैठक के सिलसिले मे सागर के संभागायुक्त एलएस बघेल ने बताया कि प्रथम सत्र की बैठक कमिश्नर कार्यालय मे होगी। जिसमें पशुपालन, मछली पालन, डेयरी विकास एवं उद्यानिकी सेक्टर से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। इसी सिलसिले में प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता द्वारा कृषि एवं सहकारिता नियम के अधिकारियों की आंतरिक बैठक कलेक्टर कार्यालय सागर के सभाकक्ष मे ली जाएगी।
श्री बघेल के मुताबिक द्वितीय सत्र की बैठक मे कलेक्टर कार्यालय सागर के सभाकक्ष में कृषि सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। इस सत्र की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगें।
बैठक मे विभागाध्यक्ष के प्रस्तुतिकरण के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि के द्वारा विशेष उपलब्धियों, समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध मे 5 से 10 मिनिट का कम्प्यूटर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसमें जिलों के कृषि एवं सहबद्ध सेक्टर से संबंधित जानकारी , प्राथमिकताओं एवं कार्यक्रमों का समावेश होगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch