02 June 2009

एमसीआई का सागर दौरा होगा इसी माह...

सागर मेडिकल कॉलेज का जबसे निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से लगातार चर्चा मे अगर कोई चीज बनी रही है तो वह है एमसीआई का दौरा। अब जब मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अपने निर्णायक दौर मे पहुंच गया है। साथ ही उसके प्रशासकीय ऐकेडमिक स्टाफ की भर्ती भी लग भग पूरी हो गई है तब एक बार फिर एमसीआई के दौरे के चर्चा गर्मा गई है।

डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने रहे सागर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ० शरद तिवारी ने बताया कि एनाटामी व बायोकेमिस्ट्री विभागों मे प्रोफेसर व अन्य स्टाफ की भर्ती के साथ ही दोनों विभागों की प्रयोशालाएं भी तैयार कर लीं गईं हैं। रविवार को बायोकेमिस्ट्री विभाग मं माड्यूलर रखें गएं हैं। इसके अलावा फिजियोलाजी विभाग में प्रोफेसर डॉ० बाधवानी की नियुक्ति के साथ ही फैकल्टी संबंधी काफी हद तक कम हो जाएगी।
फिलहाल सूत्रों के मुताबिक एमसीआई की दौरे की तारीख 5 या 6 के जून के आसपास तय की गई है। हालांकि कॉलेज के डीन ने इस संबंध मे अपनी अनिभिज्ञता जाहिर की है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch