03 June 2009

नगरीय निकायों के चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण होगें आज..

सागर जिले के तहत नगर पालिका निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों मे गठित वार्डों मे अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण की कार्यवाई 3 जून 2009 को शुरू होगी।

कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि स्थानीय कलेक्ट्रोट सभाकक्ष मे दोपहर 3 बजे से प्रारंभ आरक्षण प्रक्रिया, कार्यवाही पूरी होने तक लगातार चलती रहेगी। इसके मुताबिक नगर पालिका निगम सागर , नगर पालिका परिषद बीना, खुरई, बण्डा, देवरी, रहली, गढ़ाकोटा , शाहगढ़ व शाहपुर मे गठित वार्डों के लिए आरक्षण्‍ 3 जून को ही हो रहा है। इस प्रक्रिया मे आम जन भी मौजूद रह सकते हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch