मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में 19,511 आंगनवाड़ी केन्द्र और लघु आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी है। पूर्व में स्वीकृत इन केन्द्रों में 9,691 नए आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 9,820 लघु आंगनवाड़ी केन्द्र हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में आगामी एक अगस्त से प्रारंभ होने वाले इन केन्द्रों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
राज्य में अभी 69 हजार 238 आंगनवाड़ी केन्द्र चल रहे हैं। ए सभी केन्द्र 367 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित हैं।
प्रदेश में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों में स्कूल के प्रति लगाव बढ़ाने और स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निजी आंगनवाड़ी केन्द्रों के अलावा प्रदेश में अब आंगनवाड़ी केन्द्रों की संख्या बढ़कर 78,929 हो जाएगी। इसी प्रकार हितग्राहियों की संख्या भी 48 लाख से बढकर 70 लाख पहुंच जाएगी।
राज्य में अभी 69 हजार 238 आंगनवाड़ी केन्द्र चल रहे हैं। ए सभी केन्द्र 367 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित हैं।
प्रदेश में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों में स्कूल के प्रति लगाव बढ़ाने और स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निजी आंगनवाड़ी केन्द्रों के अलावा प्रदेश में अब आंगनवाड़ी केन्द्रों की संख्या बढ़कर 78,929 हो जाएगी। इसी प्रकार हितग्राहियों की संख्या भी 48 लाख से बढकर 70 लाख पहुंच जाएगी।
0 comments:
Post a Comment