28 May 2009

ई-गुमटियों के जरिए पहुंचेगी सरकार आम जनता के द्वार...

शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आधुनिक संचार तकनीक का प्रयोग कर दूर-दराज के गांवों मे रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ी महात्वाकंक्षी योजना पर कार्य कर रही है।

"योजना आपके द्वार" नामक इस योजना के तहत इंटरनेट के जरिए शासन की डेढ़ से ज्यादा हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी लोगों के लिए मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से इस योजना को सभी जिलों मे लागू किया जा रहा है।
जिले मे फरवरी माह से जिला प्रशासन क्षरा लागू की गई 'योजना आपके द्वार' अब प्रदेश के अन्य जिलों के दूर दराज के इलाकों मे भी पहुंचेगी। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय और जनसंपर्क कार्यालय क्षरा लागू किया जाएगा।
जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी व युवा आईएएस अधिकारी स्वतंत्र कुमार के प्रयासों से अभी तक 250 ई- गुमटियों की स्थापना जिले भर में हो चुकी है।
योजना के बारे मे स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ई-गुमटियों पर जाकर शासन की 150 से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनसे लाभान्वित हो सकते है। योजना के लाभ लेने के लिए अब उन्हें जिले या तहसील मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch