27 May 2009

नहीं थम रही है नौरादेही में सागौन की अवैध कटाई...

सागर जिले में वन विभाग की नौरादेही रेंज मे पिछले छह महीनों मे मशीनों के द्वारा बड़े पैमाने पर जंगलों का सफाया होने का खुलासा हुआ है।

इस सिलसिले मे सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के निर्देश पर देवरी एसडीएम एससी शर्मा, नायब तहसीलदार पीएस स्वर्णकार, एसडीओ वन परिक्षेत्र, एसके प्रजापति रेंजर, राजेन्द्र मिश्रा डिप्टी रेंजर आदि अधिकारियों की टीम ने नौरादेही वन रेंज के महराजपुर सर्किल के बिंदली क्षेत्र मे छापा मारा। लेकिन इस बात की खबर लगने पर लकड़ी काटने मे लगे लोग अधिकारियों की टीम के पहुंचने के पहले ही भाग गए।
अधिकारियों के दल्‍ा ने अपनी कार्यवाही में बिंदली के राव साब के घर से करीब 66 नग सागौन की लकड़ी जब्त की। आरोपी के खिलाफ वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch