21 May 2009

शासकीय कर्मचारी लेगें आतंकवाद विरोधी शपथ आज...

देश भर मे 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस मौके पर सागर जिले मे भी सभी शासकीय अधिकारियों कर्म्रचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाएगी।

जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने कलेक्टर कार्यालय सागर तथा अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त शासकीय सेवकों को निर्देश दिया है कि वे कलेक्टर कार्यालय सागर के परिसर में सुबह प्रात: 11 बजे के पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
आतंकवाद विरोधी दिवस पर कर्मचारियों द्वारा यह शपथ ली जाएगी।
हम भारतवासी अपने देश की अंहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैा तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch