हज यात्रा पर जाने के इच्छुक नागरिकों के हित मे मुंबई एव मप्र की स्टेट की हज कमेटियों ने सूचना प्रसारित की है कि ये हज कमेटियां ही लोगों को हजयात्रा पर जाने की अनुमति देनी वाली अधिकृत संस्थाएं हैं।
स्टेट हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी एडब्ल्यू कुरैशी ने बताया कि की सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक व्यक्ति एवं संस्थाएं हज यात्रा के बारे मे निराधार जानकारियां समाचार पत्रों मे प्रकाशित कराकर हज यात्रियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री कुरैशी ने सभी इच्छुक यात्रियों को सचेत किया है कि हजयात्रा के बारे मे किसी भी प्रकार की शंका के समाधान या जानकारी हासिल करने के मप्र स्टेट हज कमेटी से ही संपर्क किया जाए।
श्री कुरैशी ने सभी इच्छुक यात्रियों को सचेत किया है कि हजयात्रा के बारे मे किसी भी प्रकार की शंका के समाधान या जानकारी हासिल करने के मप्र स्टेट हज कमेटी से ही संपर्क किया जाए।
0 comments:
Post a Comment