20 May 2009

रक्तदान शिविर 22 को...

जिला चिकित्सालय परिसर मे एकदिवसीय रक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है।भारतीय रेडक्रास सोसायटी सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्तवावधान मे यह शिविर 22 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सागर जिला चिकित्सालय परिसर मे आयोजित किया जाएगा।

जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष व कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने शहरवासियों से बड़ीं संख्या मे शिविर मे उपस्थित होने की अपील की है। इसी सिलसिले मे रक्तदान के बारे मे मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रमोद गोदरे ने बताया कि 18 से 50 वर्ष की आयु तक कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से रक्तदाता को किसी भी प्रकार की कमजोरी या अन्य कोई तकलीफ नहीं होती है। महज एक ईकाई रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch