जिले कर निर्माणाधीन सड़कों पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित की जा रही है। समिति में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण और सड़क विकास निगम के कार्यपालन यंत्रियों को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर बनाई गई यह समिति वन क्षेत्र मे परंपरागत रूप से आम जनता के उपयोग मे आने वाली सड़क, तालाब व अन्य सार्वजनिक स्थानों के संबंध मे वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक दावे प्रस्तुत किए जाए और इनके विशेष ग्राम सभाओं मे अनुमोदन करा लिया जाए।
सोमवार को सागर मे कलेक्टर सभाकक्ष मे हुई जिला स्तरीय अधोसंरचना विकास एवं समीक्षा मण्डल की बैठक मे बताया कि कि मण्डी बामोरा मे 30 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शासकीय भूमि प्राप्त शासकीय भूमि उपलब्ध नही हो रही है।
कलेक्टर ने इस संबंध मे भूमि के बदले भूमि प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को सागर मे कलेक्टर सभाकक्ष मे हुई जिला स्तरीय अधोसंरचना विकास एवं समीक्षा मण्डल की बैठक मे बताया कि कि मण्डी बामोरा मे 30 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शासकीय भूमि प्राप्त शासकीय भूमि उपलब्ध नही हो रही है।
कलेक्टर ने इस संबंध मे भूमि के बदले भूमि प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment