12 May 2009

सागर जिले को पेयजल परिवहन हेतु राशि आवंटित...

बुंदेलखण्ड मे भी पेयजल संकट गहराता जा रहा है इसके चलते सैकड़ों गावों को पेयजल परिवहन हेतु चिन्हित किया गया है। हाल ही में राज्य सरकार ने सागर जिले की तीन नगरीय निकायों के लिए राशि आवंटित की है।

सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक जिले की तीन नगरीय निकायों- शाहगढ़, रहली व देवरी में पेयजल परिवहन के लिए 3 लाख 25 हजार रूपए आवंटित किए हैं।
श्री त्रिवेदी के मुताबिक आवंटित रकम में से शाहगढ़ नगर पंचायत को डेढ़ लाख, रहली नगर पालिका के लिए एक लाख व देवरी नगर पालिका के लिए 75 हजार रूपए दिए गए हैं।
कलेक्टर ने अपने आवंटन आदेश मे कहा कि नगरीय क्षेत्रों मे टैंकर के जरिए पेयजल परिवहन किया जाए। इसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि सारी कार्यवाही मे कोई राजनीतिक संलग्नता न हो एवं आदर्श आचार संहिता और आयोग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया ।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch