सागर। बुंदेलखंड अंचल का पिछड़ापन दूर करने की कोशिशें जारी रहने के बावजूद यहां अब भी बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां कायम हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी डा. दिनेश कौशल के अनुसार गत रविवार को जिले के बक्स्वाहा के गांव सोरठा में एक बाल विवाह का मामला सामने आया, लेकिन वक्त पर पुलिस हस्तक्षेप की वजह से उसे संपन्न नहीं किया जा सका।
उन्होंने बताया कि बक्स्वाहा के मछंदर ग्राम से एक बारात ग्राम सोरठा में श्यामलाल अहिरवार के घर आई थी लेकिन पुलिस को समय पर सूचना मिलने से उसने मौके पर पहुंच कर यह बाल विवाह रोक दिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दूल्हा बाबू अहिरवार की उम्र 18 एवं दुल्हन श्रुति अहिरवार की 16 वर्ष है। पुलिस ने दुल्हे को महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दिया है।
पुलिस के साथ गए जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद उनसे बच्चों की कम उम्र में शादी नहीं करने का लिखित आश्वासन लेकर जाने दिया गया।
07 May 2009
पुलिस के हस्तक्षेप से रुका बाल विवाह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment