08 May 2009

केसली तहसील के19 गांव पेयजल परिवहन हेतु चिन्हित...

मप्र सरकार द्वारा घोषित 13 सूखाग्रस्त तहसीलों मे से सागर जिले की देवरी केसली तहसील भी शामिल है। इसी के चलते जिला कलेक्टर ने केसली तहसील की ग्रामवार समीक्षा कर पेयजल की स्थित का पता लगाया।

जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि केसली विकासखण्ड में कुल 709 हैण्डपंप है इनमें से 604 चालू हालात मे हैं। ग्रामवार समीक्षा मे 19 गावं ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां परिवहन द्वारा पेयजल मुहैया कराया जाना है।
इसी सिलसिले में कलेक्टर निर्देश जारी किए हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य 15 जून तक, निर्मल नीर कूप 31 मई और कपिल धारा कूप का कार्य 10 जून तक पूरा हो जाना चाहिए। निर्देशों में तय अवधि मे काम पूरा नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch