06 May 2009

जिले में ढाई लाख टन गेहूं का भंडारण...

जिले मे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। अब तक दो लाख 98 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। इसमें से दो लाख 65 हजार क्विंटल का भण्डारण हो चुका है।
इस सिलसिले मे जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि गेहुं की खरीद, उठान व भुगतान का कार्य निरंतर जारी है। जिले में कुल 47 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch