05 May 2009

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का प्रशिक्षण 11 मई से...

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सागर द्वारा दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सागर एवं विदिशा जिले के उद्यमियों हेतु 11 मई 2009 से आयोजित किया जा रहा है।

उद्यमिता विकास केन्द्र के तत्वावधन मे आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधाममंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदकों के मंजूर ऋण प्रकरणों मे पहली किस्त जारी होने से पहले दो हफ्ते का उद्यमिता प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य मकसद किसी उद्योग को स्थापित करने, उसका प्रबंध करने और उन्हें दीर्घकाल तक सफलतापूर्वक चलाने के लिए आवेदकों को प्रोत्साहित और अभिप्रेरित करना आत्मविश्वास बढ़ाना और क्षमता निर्माण करना है जिससे उद्यम का विस्तार, विकास व स्थायित्व सुनिश्चित हो सके। इस सघन प्रशिक्षण की अहम भूमिका उ़द्यमियों की क्षमताओं व गुणों का विकास करना भी है।
इस सिलसिले में उद्यमिता विकास केन्द्र सागर के जिला समन्वयक डॉ० एसएस बघेल ने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत केवल उन्हीं आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनके ऋण प्रकरणों को बैंकों द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। प्रशिक्षणर कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के केन्द्र निदेशक आवेदकों को इस योजना की विस्तृत जानकारी देगें।
गौरतलब है कि हाल ही मे शुरू हुई इस योजना के लाभार्थियों को अब तक प्रशिक्षण के लिए जबलपुर भेजा जाता था। इससे प्रशिक्षणार्थियों को समय व पैसे की हानि होती थी। इसी बात को ख्याल मे रखकर सागर एवं विदिशा जिले के आवेदकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन सागर जिले मे ही कराया जा रहा है। सभी संबंधित बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों को सूचित कर दिया गया है कि वे आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु जबलपुर न भेजकर सागर मुख्यालय मे ही भेजें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch