सागर जिले मे बीते वित्तीय वर्ष में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर जिला स्तरीय लोक कल्याण िशविर आयोजित किए गए। इनमें पेश की गई कुल शिकायतों मे से करीब 90 फीसदी का समाधान किया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष मे आयोजित होने वाले 22 शिविरों के तरीखों की भी घोषणा कर दी गईं है।
जिला कलेक्टर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2008-09 के दौरान जिले में 18 जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन हुआ। उनमें कुल 12314 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11057 आवेदन पत्रों का समाधान हो चुका है जबकि शेष 1257 आवेदनों का निराकरण भी एक माह के अंदर कर दिया जाएगा।
इसी अवधि मे खण्ड स्तर पर आयोजित लोक कल्याण शिविरों में 1385 आवेदन प्राप्त हुए थे उनमें से 952 आवेदन पत्रों का निराकरण हो चुका है। शेष प्रकरणों का निराकरण भी तय समय मे कर दिया जाएगा।
इसी अवधि मे खण्ड स्तर पर आयोजित लोक कल्याण शिविरों में 1385 आवेदन प्राप्त हुए थे उनमें से 952 आवेदन पत्रों का निराकरण हो चुका है। शेष प्रकरणों का निराकरण भी तय समय मे कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment