सागर जिले के एक कुख्यात अपराधी के खिलाफ समाजहित मे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेज दिया गया है। इससे क्षेत्रवासियों मे हर्ष व्याप्त है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक योगेश चौधरी के अनुशंसा पर राजू उर्फ राजेन्द्र चौबे के आपराधकि गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए उसके खिलाफ 15 मई09 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3-2 के तहत निरोधात्मक कार्यवाई करते हुए वारंट जारी किया गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजू चौबे के खिलाफ करीब 32 प्रकरणों मे न्यायालय मे चालान पेश किए गए हैं। इनमें विस्फोटक अधिनियम, आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत दर्ज मामले भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजू चौबे के खिलाफ करीब 32 प्रकरणों मे न्यायालय मे चालान पेश किए गए हैं। इनमें विस्फोटक अधिनियम, आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत दर्ज मामले भी शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment