27 April 2009

कम्यूनिकेशन प्लान का परीक्षण आज होगा..

लोकसभा निवार्चन 2009 के दौरान चुनाव संबंधी सूचनाओं और जानकारियों के तेजी से आदान-प्रदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा हर जिले मे संचार योजना तैयार कर उस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में सागर जिले मे कम्यूनिकेशन प्लान चाक चौबंद रखने के सिलसिले में कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कम्यूनिकेशन प्लान का निरीक्षण करेगा। इस हेतु जिले के कम्युनिकेशन प्लान से जुड़े सभी मोबाईल फोन धारकों से मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch