सागर जिले में 30 अप्रैल को मतदान होगा। इस सिलसिले मे मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन व डाक मत पेटियों का सीलिंग कार्य संपन्न होगा। इस हेतु निर्वाचान के सभी अभ्यर्थियों, निर्वाचन ऐजेन्ट अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से समय पर मौजूद रहेने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि 27 अप्रैल को स्थानीय सूचना केन्द्र मे सुबह 11 बजे से प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा वार डाक मतपेटियों की सीलिंग का कार्य भी इसी दिन दोपहर 12 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न होगा। इस मौके पर अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों से भी मौजूद रहेने के लिए कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment