27 April 2009

आपात स्थिति में सड़क पर उतरा सीएम का हैलीकाप्टर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हैलीकाप्टर को ओवरलोडिंग की वजह से एक बार फिर उतरते समय मुश्किलों का सामना करना पड ा। शनिवार को उनके हैलीकाप्टर को आपात स्थिति मे जिला मुख्यालय से करीब ७० किलोमीटर दूर देवरी विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक २६ पर उतारना पड ा। पायलट ने एक भाजपा नेता सीएम के सुरक्षाकर्मी को नीचे उतारा, तब कहीं जाकर हैलीकाप्टर को निर्धारित स्थान पर उतारा जा सका

एसडीओपी सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चुनावी सभा देवरी के किला मैदान मे आयोजित थी। उसके पास ही हैलीपैड बनाया गया था। दोपहर करीब सवा बारह बजे सीएम का हैलीकाप्टर सभा स्थल के उपर मंडराते दिखा। ऐसा लग रहा था कि हैलीकाप्टर उतारने में पायलट को मुश्किल हो रही है।
बताया गया कि हैलीकाप्टर करीब १५ मिनिट हवा मे ही उड ान भरता रहा फिर सभा स्थल से दूर चला गया। कुछ ही देर बाद सभा स्थल से दूर कहीं से धूल उठती देखकर लोग कुछ आशंकित से दिखने लगे लेकिन चंद ही मिनटों बाद हैलीकाप्टर को आता देख माहौल सामान्य हो गया।
इस घटना की वजह का खुलासा काफी देर बाद हैलीकाप्टर पर सवार रहे सागर के विधायक शैलेन्द्र जैन ने पुलिस के सामने किया। श्री जैन के मुताबिक हैलीकाप्टर पर मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित छह लोग सवार थे । वजन ज्यादा होने की वजह से पायलट को हैलीपैड पर हैलीकाप्टर उतारने मे दिक्कत आ रही थी इस वजह से हैलीकाप्टर को बीना बारहा तिराहा के पास फोरलेन सड क पर उतारा गया। जहां विधायक शैलेन्द्र जैन व सीएम के सुरक्षाकर्मी को उतार कर हैलीकाप्टर ने दोबारा उड ान भरी और सभास्थल के करीब बने हैलीपैड पर उतारा गया। बाद मे विधायक शैलेन्द्र जैन व सीएम के पीएसओ एक टे्रक्टर पर सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch