04 April 2009

बुंदेलखण्ड की तीन लोस सीटों पर सोमवार तक आठ नामांकन दाखिल..



सागर
संभाग के दमोह लोकसभा क्षेत्र मे चार अप्रेल को तीन उम्मीदवारों ने तथा सागर एवं टीकमगढ़ मे दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। दमोह लोस से 4 अप्रेल को भरतीय जनता पार्टी की ओर से श्री शिवराजसिंह लोधी ने, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से हरिराम ठाकुर ने तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री राम फूल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले 2 अप्रेल को बसपा के प्रत्याशी बैजनाथ धनीराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस प्रकार अब तक दमोह लोस मे कुल चार नामांकन दाखिल किए जा चुकें है।
सागर लोकसभा सीट से 4 अप्रेल को जिन दो उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए उनमें बसपा प्रत्याशी शैलेश वर्मा पिता एपी वर्मा तथा निर्दलीय उम्मीदवार अशोक मिश्रा पिता शोभाराम मिश्रा शामिल हैं।
जबकि टीकमगढ़ लोस क्षेत्र से जमा हुए दो नामांकन पत्रों मे से एक कांग्रेस प्रत्याशी वृन्दावन अहिरवार पिता कूरे माते व राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के उम्मीवार के रूप में खरगाप्रसाद पुत्र दलू प्रजापति शामिल है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch