सागर जिले मे लोकसभा चुनावा 2009 के सुचारू संचालन के मकसद से जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों को 136 जोनों मे विभाजित किया गया है। साथ ही 162 जोनल अधिकारियों की नियुक्तियां की गईं हैं।
इस सिलसिले में जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि जिले को जिन 136 जोनों में विभाजित किया गया है उनमें बीना विस को 16, खुरई विस को17, सुरखी को 19, सागर को 12, देवरी को 20, रहली को 20 व बण्डा को 18 जोनों में विभक्त किया गया है। हर जोने के लिए एक जोनल अधिकारी व हर विस क्षेत्र के लिए दो जोनल अधिकारी रिजर्व में नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर 10 अतिरिक्त जोनल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
0 comments:
Post a Comment