27 April 2009

चुनाव के लिए स्कूलों मे रहेगा तीन दिन का अवकाश..

लोकसभा चुनाव 2009 के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यालयों मे दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। 30 अप्रैल को प्रदेश के 16 जिलों मे चुनाव होना हैं इन जिलों में 28, 29 व 30 अप्रैल तक लगातार अवकाश रहेगा

इस सिलसिले में आयुक्त लोक शिक्षण मप्र ने जिला कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालाक लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को अपनी अधीनस्थ शिक्षण संस्थाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा राज्य शासन ने इन 16 संसदीय क्षेत्रों मे 30 अप्रैल को सामान्य अवकाश व सभी स्थापनाओं मे कार्यरत सभी श्रेणियों के श्रमिकों के लिए संबंधित क्षेत्र मे मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सवैतनिक अवकाश भी घोषित किया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch