बुंदेलखण्ड के खजुराहो संसदीय क्षेत्र मे २३ अप्रैल को हुए लोकसभा चुनावों मे १९७७ के बाद से अब तक का सबसे कम मतदान हुआ है। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों मे सबसे ज्यादा मतदान पन्ना जिले की गुन्नौर व सबसे कम कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील मे दर्ज हुआ है।
अधिकृत आंकड़ों के मुताबिक खजुराहो संसदीय क्षेत्र मे मतदान का प्रतिशत महज ४३.२१ फीसदी ही रहा है। जो १९७७ से अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों मे से सबसे कम है। इस समयावधि मे खजुराहो मे सबसे ज्यादा ६३.८१ फीसदी मतदान १९९८ के चुनावों मे हुआ।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र मे सबसे ज्यादा मतदान पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में ५१.१० फीसदी हुआ है। जबकि सबसे कम बहोरीबंद विधानसभा में २८.१२ फीसदी हुआ है। बाकी छह विधानसभा क्षेत्रों मे भी मतदान का प्रतिशत ३६ से ४६ की बीच रहा है।
इनमें से छतरपुर की चंदला व राजनगर विधानसभा क्षेत्रों मे क्रमशः ३६.८५ व ४०.६६ फीसदी, पन्ना की पवई एवं पन्ना विधानसभा सीट पर क्रमशः ४२.३१ व ४४.११ फीसदी व कटनी की विजयराधवगढ व मुड वारा सीट पर क्रमशः ४२.७८ व ४५.०२ फीसदी ही मतदान हुआ है।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र मे सबसे ज्यादा मतदान पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में ५१.१० फीसदी हुआ है। जबकि सबसे कम बहोरीबंद विधानसभा में २८.१२ फीसदी हुआ है। बाकी छह विधानसभा क्षेत्रों मे भी मतदान का प्रतिशत ३६ से ४६ की बीच रहा है।
इनमें से छतरपुर की चंदला व राजनगर विधानसभा क्षेत्रों मे क्रमशः ३६.८५ व ४०.६६ फीसदी, पन्ना की पवई एवं पन्ना विधानसभा सीट पर क्रमशः ४२.३१ व ४४.११ फीसदी व कटनी की विजयराधवगढ व मुड वारा सीट पर क्रमशः ४२.७८ व ४५.०२ फीसदी ही मतदान हुआ है।
0 comments:
Post a Comment