पंद्रहवी लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों मे पूरे देश मे शायद ही कहीं ऐसा हुआ होगा जहां एक पार्टी का प्रत्याशी किसी दूसरी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हो और प्रत्याशी की पार्टी प्रत्याशी का ही प्रचार कर रही हो। बुंदेलखण्ड के सागर संसदीय क्षेत्र मे कुछ ऐसा ही हो रहा है।
सागर लोकसभा सीट पर गोडवाना मुक्ति सेना भी चुनाव लड़ रही है। पार्टी के प्रत्याशी संजय भाई एडव्होकेट रविदासी को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। लेकिन मजेदार बात यह है कि गोंडवाना मुक्ति सेना का यह प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहा है। जबकि पार्टी प्रत्याशी के लिए आवंटित चुनाव चिन्हं अलमारी पर वोट मांग रही है।
असल मे हुआ यह है कि पिछले हते सागर जिले मे बांदरी मे भाजपा की सभा आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के समक्ष गोंडवाना मुक्ति सेना के प्रत्याशी ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की घोषणा की। लेकिन गोंडवाना मुक्ति सेना अपने प्रत्याशी के इस निर्णय से सहमत नहीं हुई।
असल मे हुआ यह है कि पिछले हते सागर जिले मे बांदरी मे भाजपा की सभा आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के समक्ष गोंडवाना मुक्ति सेना के प्रत्याशी ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की घोषणा की। लेकिन गोंडवाना मुक्ति सेना अपने प्रत्याशी के इस निर्णय से सहमत नहीं हुई।
0 comments:
Post a Comment