23 April 2009

प्रत्याशी गोंडवाना मुक्ति सेना का प्रचार कर रहा भाजपा का

पंद्रहवी लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों मे पूरे देश मे शायद ही कहीं ऐसा हुआ होगा जहां एक पार्टी का प्रत्याशी किसी दूसरी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हो और प्रत्याशी की पार्टी प्रत्याशी का ही प्रचार कर रही हो। बुंदेलखण्ड के सागर संसदीय क्षेत्र मे कुछ ऐसा ही हो रहा है।

सागर लोकसभा सीट पर गोडवाना मुक्ति सेना भी चुनाव लड़ रही है। पार्टी के प्रत्याशी संजय भाई एडव्होकेट रविदासी को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। लेकिन मजेदार बात यह है कि गोंडवाना मुक्ति सेना का यह प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहा है। जबकि पार्टी प्रत्याशी के लिए आवंटित चुनाव चिन्हं अलमारी पर वोट मांग रही है।
असल मे हुआ यह है कि पिछले हते सागर जिले मे बांदरी मे भाजपा की सभा आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के समक्ष गोंडवाना मुक्ति सेना के प्रत्याशी ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की घोषणा की। लेकिन गोंडवाना मुक्ति सेना अपने प्रत्याशी के इस निर्णय से सहमत नहीं हुई।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch