22 April 2009

क्या अफजल सोनिया गांधी का दामाद है- नरेन्द्र सिंह तोमर

मैं, कांग्रेस के लोगों से पूंछना चाहता हूँ कि क्या अफजल की कांग्रेस के लोगों से रिश्तेदारी है? क्या अफजल कांग्रेस पार्टी का दामाद है या सोनिया गांधी का दामाद है। ..... जब सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुना दी तब फांसी की तारीख क्यों मुकर्रर नहीं की जा ही है। यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने १५ अपै्रल को सागर के बांदरी मे आयोजित कए चुनावी सभा मे कही।

श्री तोमर के इस भाषण को आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन मानते हुए सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही २४ घण्टे के अंदर जवाब पेश नहीं करने पर उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
जिला निवार्चन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जारी नोटिस मे बताया ंगया है कि सागर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी असलम शेरखान के चुनाव अभिकर्ता द्वारा की गई शिकायत की प्राथमिक जांच में बांदरी में श्री तोमर द्वारा दिए गए भाषण मे कांग्रेस पार्टी व सोनिया गांधी पर की गईं टिप्पणियां भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के लिए जारी आदर्श आचार संहिता के मुताबिक किसी अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पुराने आचरण और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए। राजनैतिक दलों या नेताओं के उन क्रिया कलापों की आलोचना नहीं की जा सकती है जो उनके सार्वजनिक जीवन से संबंद्भ न हो।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch