25 April 2009

असलम शेरखान को मिला नोटिस...

सागर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी असलम शेरखान को आचार संहिता उल्लंघन के संबंध मे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने नोटिस जारी किया है।

नोटिस मे कहा गया है कि 20 अप्रैल को शहर के तीनबत्ती गौरमूर्ति पर नुक्कड़ सभा की गई जिसमें उन्होनें भाषण दिया जिसके कारण अधा घंटा यातायत अवरूद्ध रहा। यहां किसी भी प्रकार की सभा करने की अनुमति नहीं दी गई थी। रैली में 50 से वाहन खड़े हुए थे। उन वाहनों की अनुमति भी नहीं थी। जिले मे 144 धारा लागू हैं। जिसका भी उल्लंघन हुआ है। इन बिंदुओं पर जवाब पेश करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch