19 April 2009

मण्डियों मे गेहुं की हो रही है जबरदस्त आवक...

मप्र मे राज्य सरकार द्वारा गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। सागर जिले में जारी रबी विपणन वर्ष 2009-10 मे समर्थन मूल्य पर गेहुं की खरीद के लिए 40 केन्द्र खुल चुके हैं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक आरसी जसिया ने बताया कि सागर जिले में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 2 लाख क्विंटल तय किया गया है। अप्रेल माह के पहले पखवाडे़ की समाप्ति तक जिले में डेढ़ लाख क्विंटल गेहुं की खरीद की जा चुकी है। कृषि उपज मंण्डी मे प्रतिदिन 3 से 4 हजार बोरे गेहुं के रोजाना आ रहे हैं। गेहुं की समर्थन मूल्य पर यह खरीद मई माह के अंत तक चलना है।
सहायक खाद्य अधिकारी आरएम सिंह ने बताया कि मण्डी मे गेहुं की जबरदस्त आवक बता रही है कि इस वर्ष गेहुं की पैदावर बीते कुछ सालों की तुलना में अच्छी हुई है। अगर सरकार की मंजूरी मिली तो 2 लाख क्विंटल का तय लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद भी समर्थन मूल्य पर गेहुं की खरीदी जारी रखी जाएगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch