भारत निर्वाचन आयोग ने मप्र के सागर जिले में लोकसभा चुनाव2009 के तहत जिले के आठ मे से 6 विधानसभा क्षेत्रों मे कुल 20 नए सहायक मतदान केन्द्रों को बनाए जाने की मंजूरी दी है।
आयोग के मुताबिक जिले की सुरखी-37 विधानसभा क्षेत्र मे एक, 38 देवरी मे दो, 39 रहली मे पांच, 40 नरयावली "अजा"विस में छह, बण्डा विस में दो व सागर विधानसभा क्षेत्र में चार सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएंगें।
0 comments:
Post a Comment