मध्यप्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों के लये 23 अप्रेल को मतदान होगा। मतदान के लये िनर्धारत समय मतदान समाप्ति समय से ४८ घंटे पूर्व की कालावसिध में मतदान प्रचार व सार्वजनक सभाओं पर प्रतिबंध लगेगा। इस प्रकार यह प्रतिबंध दिनांक २१ अप्रेल शाम ५ बजे से लागू हो जायेगा।
इसके पश्चात घर-घर जाकर प्रचार कया जा सकेगा। उल्लेखनीय है िक २३ अप्रैल को जन 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, िछन्दवाड़ा, होंशगाबाद, विदिशा, भोपाल, शामिल हैं।
21 April 2009
मप्र मे पहले चरण का मतदान 23 को खजुराहे में
Labels:
LS ELECTION 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment